ETV Bharat / state

पहाड़ों पर लौटी ठंड, आज फिर इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना - उत्तराखंड में मौसम

प्रदेश में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अंदेशा जताया है. जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकेगी. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:53 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के मिजाज तल्ख हैं. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. वहीं बीते दिनों मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में बारिश हुई. जबकि प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली. वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. अचानक आए बदलाव से हिल स्टेशनों का मौसम सुहावना बना हुआ. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं प्रदेश में बारिश होने से फायर सीजन में आग लगने की घटनाओं में कमी देखने को मिली है. हालांकि दोपहर के समय बादल छंटने से चटक धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही बादल छाने से मौसम सुहावना हो रहा है. जबकि बीते दिनों हुई बर्फबारी से केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गई.
पढ़ें-पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर और भारतीय गाइड का सफल रेस्क्यू, प्वाइंट जीरो लेकर पहुंची SDRF की टीम

वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम, जबकि 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. लेकिन इस बीच हुई बर्फबारी श्रद्धालुओं को ठंड का अहसास कराएगी. वहीं मौसम विभाग की बात करें तो आज प्रदेश में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. देहरादून में आज मौसम साफ रहने के साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के मिजाज तल्ख हैं. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. वहीं बीते दिनों मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में बारिश हुई. जबकि प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली. वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. अचानक आए बदलाव से हिल स्टेशनों का मौसम सुहावना बना हुआ. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं प्रदेश में बारिश होने से फायर सीजन में आग लगने की घटनाओं में कमी देखने को मिली है. हालांकि दोपहर के समय बादल छंटने से चटक धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही बादल छाने से मौसम सुहावना हो रहा है. जबकि बीते दिनों हुई बर्फबारी से केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गई.
पढ़ें-पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर और भारतीय गाइड का सफल रेस्क्यू, प्वाइंट जीरो लेकर पहुंची SDRF की टीम

वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम, जबकि 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. लेकिन इस बीच हुई बर्फबारी श्रद्धालुओं को ठंड का अहसास कराएगी. वहीं मौसम विभाग की बात करें तो आज प्रदेश में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. देहरादून में आज मौसम साफ रहने के साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.