देहरादून: दिनों दिन बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. फल, सब्जी और खाद्यान्न की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. जिससे गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर से लेकर प्याज, हरी मिर्च, धनिया, आलू की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं. इससे गृहणियों को रोज अपने परिवार के लिए इन्हें खरीद पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, फल और खाद्यान्न की वस्तुएं खरीदने के लिए भी आम लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है. वहीं, सब्जिया पकाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वो है तेल. ऐसे में आज सरसों का तेल भी 140-150 से 230 या 240 रुपये लीटर बिक रहा है.
उधर, कुछ नॉन सीजनल सब्जियां भी अन्य राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण इन सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. आज (सोमवार, 17 जनवरी) को सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 25 रुपये और फुटकर में 40 रुपए किलो तक बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. जबकि, भिंडी मंडी में 120 और फुटकर में 140 रुपए किलो बिक रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जानें क्या हैं आज डीजल पेट्रोल के दाम
आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-
फलों के दाम.
सब्जियों के दाम.
राशन के दाम.