देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं. सब्जियों में फूल गोभी के मंडी रेट 15 रुपए किलो हैं. फुटकर में फूल गोभी 15 से 20 रुपए किलो बिक रही है. मटर के मंडी रेट 40 रुपए किलो हैं. फुटकर में ये 60 से 70 रुपए किलो बिक रही है. बैंगन के मंडी रेट 15 रुपए किलो हैं जबकि फुटकर में ये 20 से 40 रुपए किलो बिक रहा है.
पढ़ें:प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं, फलों में नाशपाती मंडी में थोक के भाव 80 रुपए दर्जन है. खुले बाजार में नाशपाती 90 से 100 रुपए दर्जन बिक रही है. पपीता मंडी में 20 रुपए किलो बिक रहा है जबकि फुटकर में 25 से 30 रुपए किलो है. अनार के थोक के दाम 80 रुपए किलो हैं. फुटकर में सेब 100 से 140 रुपए किलो बिक रहा है.
सब्जियों के दाम-
फलों के दाम-
राशन के दाम-