देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. लेकिन आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में सब्जियों और फलों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. इसके अलावा आज राशन के दाम में भी कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है.
बीते दिन देहरादून की निरंजनपुर मंडी व फुटकर में सब्जियों के दाम घटे और बढ़े हैं, जिनमें आलू, प्याज और टमाटर के थोक दाम घटे थे. खीरा के दाम कम हुए हैं, जबकि अदरक और लहसुन के दाम बढ़े थे.देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फलों की बात करें तो बीते दिन कुछ फलों के दाम गिरे थे. पपीता, अनानास और सेब के दाम घटे हैं. वहीं, राशन और दाल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
पढ़ें-सावधान! उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी
आइए जानते हैं आज क्या हैं देहरादून मंडी में सब्जी, फल और राशन के दाम-
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
राशन के दाम