देहरादून: राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज देहरादून की निरंजनपुर मंडी में थोक रेट में बदलाव हुआ है. फुटकर में कुछ सब्जियों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है. जबकि, फलों के दामों में भी कीमतें ऊपर नीचे हुई है. वहीं, राशन की बात करें तो दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में थोक में टमाटर, करेला और मशरूम के दाम घटे हैं. हालांकि, बाकी सब्जियों के दाम स्थिर हैं. फलों की बात करें तो मंडी में पपीता, अनार और आड़ू के दाम गिरे हैं. जबकि, अनार के दाम फुटकर में भी बढ़े हैं. वहीं, आम के रेट गिरे हैं. अगर खाद्यान्न तेल की बात करें तो सरसों और रिफाइंड के दाम में 10-10 रुपए का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी सिविल जज, हासिल की 5th रैंक, मुश्किलों में भी नहीं हारी हिम्मत
सब्जियों के दाम.
फलों के दाम.
राशन के दाम.