देहरादून: राजधानी देहरादून में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. निरंजनपुर मंडी में आज थोक में आलू 12 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 18 रुपये प्रति किलो बिक रही है. तो वहीं, प्याज के थोक और फुटकर दाम में 5 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक प्याज की कीमत 25 रुपये और फुटकर में 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम में आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च आज थोक में 50 रुपये और फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
देहरादून में आज संतरा थोक में 50 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, कीवी के फुटकर दाम में 5 रुपये की कमी देखने को मिली है. आज फुटकर में कीवी 25 से 35 रुपये प्रति नग बिक रही है. इसके साथ ही अनार के फुटकर दाम में 20 रुपये की कमी देखने को मिली है. अनार 70 रुपये से लेकर 170 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
पढ़ें- UTTARAKHAND ELECTION 2022: 5 साल में करीब तीगुना बढ़ी BJP प्रत्याशी गणेश जोशी की संपत्ति
सब्जियों के दाम
![Vegetables prices](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14347129_thu-2.png)
फलों के दाम
![Fruits prices in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14347129_thu-1.png)
खाद्यान्न के दाम
![grain prices](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14347129_thu-1.jpg)