देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. बढ़ते तापमान के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बढ़ रही है. दिनों-दिन उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है.
देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी जून के महीने में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है.
पढ़ें-Chardham Yatra: सबसे ज्यादा बदरीनाथ पहुंचे श्रद्धालु, अन्य धामों का भी जानें हाल
वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.