देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी. साथ ही रात को पारा सामान्य से नीचे आने से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि राज्य के अन्य जिलों में तापमान शुष्क बना रहेगा. वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताते हुए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीतलहर की संभावना जताई है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पर्वतीय अंचलों में देर रात को जबरदस्त पाला गिर रहा है, जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप खिल रही है, जिसका लोग लुफ्त उठाते दिख रहे हैं.
पढ़ें-Horticulture Promotion: अब राशन के साथ मिलेगा मडुवा, मंत्री जोशी ने सरकार का विजन 2025 बताया
जानिए कैसा रहेगा तापमान: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं नैनीताल, कौसानी, मसूरी, धनौल्टी में सैलानी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. बात तापमान की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम 5°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 18.3°C और न्यूनतम तापमान 6°C के आसपास रहेगा.