देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा.