देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौमस विभाग की मानें तो कुमाऊं क्षेत्र के कहीं-कहीं इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में (Heavy Rain in uttarakhand) भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल प्रभावित हुआ है. मंगलवार को भी कुमाऊं में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. आज मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही मंडल में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Uttarakhand) जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चमोली में सभी स्कूल बंद
मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की के मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई (72 hour heavy rain alert) है. भारी बारिश की आशंका के चलते चमोली डीएम ने एक से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
जिलों में बारिश का अलर्टः 14 से 16 सितंबर तक नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों भारी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. 15 और 16 सितंबर को भी उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.