देहरादून: मॉनसून सीजन खत्म होने की कगार पर है लेकिन बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं से गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. भूस्खलन की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है. पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं झमाझम बारिश की संभावना है. खराब मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
पहाड़ों में भूस्खलन से बढ़ी दुश्वारियां: भारी बारिश होने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) भी बार-बार बाधित हो रहा है. बीते रोज ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच ब्यासी, तोता घाटी, साखनी धार जैसे 15 जगहों पर बोल्डर आने से बंद रहा. पर्वतीय जिलों में भी बारिश के चलते दो दिनों से अधिकांश रास्ते लगातार बाधित हो रहे हैं. नरेंद्रनगर के पास भूस्खलन होने की वजह से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई. सड़कें बंद होने की वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश में तापमान: तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के करीब रहेगा. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. पंतनगर में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.