देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दिन बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली. आज की बात करें तो पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. वहीं, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून की बात करें तो आज आसमान में मुख्यतः साफ रहेगा.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड में प्री मॉनसून की दस्तक, पर्यटन विभाग ने यात्रियों से की ये अपील
वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा. बीती रोज देहरादून में 22.5 (MM), पौड़ी में 22.5 (MM), तवाघाट में 20.5 (MM), सतपुली में 20.0 (MM), केदारनाथ में 20.0 (MM), टनकपुर में 18.0 (MM) और कीर्तिनगर में 16.5 (MM) बारिश दर्ज की गई.