देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी (Rain and snowfall in Uttarakhand) का दौर शुरू हो गया है और पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. वहीं बीते दिन पहाड़ों पर रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें-केदारनाथ: हेली सेवाओं में नाम पर ब्लैक टिकटिंग का खेल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.