देहरादून: उत्तराखंड में प्री मॉनसून (Uttarakhand weather) ने दस्तक दे दी है. वहीं प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड में प्री मॉनसून से मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार को पहाड़ों पर झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. बीते दिन चार धामों में बारिश और हेमकुंड में बर्फबारी हो रही है. बावजूद इसके चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था इस मौसम पर भारी पड़ रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ-केदारनाथ में बारिश, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
बारिश और बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शनों समेत हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं.वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.