देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज खासकर पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पर्वतीय अंचलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ेंः मानसून में कोई विलंब नहीं, लोगों को 16 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत: आईएमडी
राज्य में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर (Heat Wave) की स्थिति रहने की संभावना है. जबकि, कुछ स्थानों में दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है. देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है.
वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. जबकि, बीती रोज उखीमठ में 19.5 (MM), चकराता में 11.5 (MM), अगस्त्यमुनि में 9.5 और राजगढ़ी में 4.5 (MM) में बारिश दर्ज की गई.