देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने की वजह से लोगों को लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज खासकर पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा बादल भी छाए रह सकते हैं. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज पहाड़ी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ेंः मानसून में कोई विलंब नहीं, लोगों को 16 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत: आईएमडी
राज्य में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर (Heat Wave) की स्थिति रहने की संभावना है. इस बावत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, कुछ स्थानों में दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.