देहरादून: उत्तराखंड में जून महीने की शुरुआत में ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है. हालांकि, मई में भी गर्मी रही लेकिन बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी पहुंचाई. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर अंधड़ चलने की आशंका है.
मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में गर्म हवाएं (Heat wave in Uttarakhand) भी चलने का अनुमान लगाया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. चारों धामों में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरीश रावत का ऐलान, मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बयान वाला अखबार लाने पर देंगे 3 लाख रुपए
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. कुमाऊं के लिए राहत की खबर है. तीन-चार दिन में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलने की संभावना नहीं है.