देहरादूनः उत्तराखंड में आज पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, इन तीनों जिले में बारिश दोपहर बाद या शाम के समय में होने की संभावना है. राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का कहना है कि इसके अलावा आसमान मुख्यतया साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39°C तथा 22°C के लगभग रहेगा.
ये भी पढ़ेंः अब टोकन सिस्टम के जरिए होंगे बाबा केदार के दर्शन, धक्का-मुक्की और बारिश की टेंशन खत्म!
यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानीः मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इन तीन धामों के यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है.