देहरादून: उत्तराखंड में आज गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊं के कुछ पर्वतीय क्षेत्र और गढ़वाल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain in Uttarakhand) का अनुमान है. राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.
वहीं, रविवार को रुद्रप्रयाग और चमोली समेत अन्य कई जनपदों में हल्की बारिश होने से राहत महसूस की गई, जबकि मैदानी जनपदों में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सुबह करीब 11 बजे हल्के बादल छाए रहे लेकिन दोपहर बाद तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया.
पढ़ें- सीएम धामी चंपावत उपचुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन, खटीमा की जनता से लिया आशीर्वाद
सता रही गर्मी: मई का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा वैसे ही गर्मी भी अपना असर दिखा रही है. चिलचिलाती धूप लोगों को परेशानी में डाल रही है. वहीं, बारिश के छींटे पड़ने के बाद उमस बेहाल कर रही है. यही हाल रविवार का भी रहा. मैदानी क्षेत्र रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम साफ रहा.