देहरादून: उत्तराखंड में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश (Rain in Uttarakhand) का अनुमान जताया है. राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल, बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
पहाड़ों में बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई है. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिली है. केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.
पढ़ें- डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, बीते रोज राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में लोग झोंकेदार हवाएं चलने से काफी परेशान हुए. कई जगहों पर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. आंशिक बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं, चारधाम वाले जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है.