देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही दिन से समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. भारी भारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- इस बार खास रहेगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा, केदारनाथ दर्शन के लिए ये है विशेष व्यवस्था
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जनपदों में दोपहर बाद बादल विकसित होने और हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे. इसेक साथ ही राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.