देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मैदान से लेकर पहाड़ों तक पारा लगातार चढ़ रह रहा है. गर्मी के कारण बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं, जिससे लोग खासे परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, मैदानी इलाकों में दिन के समय झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान 39 से ऊपर पहुंच सकता है. वहीं, पहाड़ी जनपदों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. पूर्वानुमान है कि 29 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की आशंका जताई गई है.
पढ़ें- चंपावत में आज रोड-शो कर उपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे CM धामी, लोगों की सुनेंगे समस्याएं
मौसम विभाग ने कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. राज्य के जनपदों में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.