देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आज झमाझम बारिश ( Rain forecast in Uttarakhand) के आसार जताए हैं. हालांकि, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी का एहसास कम होगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी हवाओं को प्रभाव रहता है. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है.
पढ़ें- पौड़ी: बारात से लौट रही मैक्स गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत, छह लोग घायल
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों को छोड़कर राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इस बार मार्च महीने में ही प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गई है. राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ समेत अन्य जनपदों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है.