देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख होने के बाद पहाड़ी जनपदों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना (Rain forecast in Uttarakhand) जताई है. तो वहीं, मैदानी जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जाएगी.
बारिश और तपिश को लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, आज प्रदेश में सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बिजली कटौती पर UPCL की सफाई, गैस की किल्लत ने स्थिति को बनाया क्रिटिकल
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव बढ़ने से प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बहुत हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.