देहरादून: प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम के करवट बदलने की संभावना है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में अंधड़ को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मैदानों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.
पढ़ें- बुलडोजर वाले एक्शन पर बोले CM धामी, जहां लोगों ने किया अतिक्रमण, उन्हीं जगहों पर हुई कार्रवाई
वहीं, गुरुवार को राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 33.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से -1°C दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 21.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3°C रहा. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक मौसम का मिजाज बदलने की वजह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण से आ रही नम हवाएं हैं.