देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि के साथ-साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. इससे पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश होने का अंदेशा जताया गया है , वहीं मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने की संभावना है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो कल तक राजधानी देहरादून समेत उत्तरकारी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में जारी बर्फबारी का दौर, खुशनुमा हुआ मौसम
राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं चलने की अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है. कुल मिलाकर कहे तो आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम भी बदलने की संभावना है.