देहरादून: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भीषण गर्मी की प्रकोप जारी है. प्रदेश के मैदानी जनपदों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मैदानी जनपदों में दोपहर के समय गर्म हवाएं चली हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना को देखते हुए सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि की आशंका जताई है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री तक अधिक बना हुआ है. बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी भीषण गर्मी की एक वजह है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. प्रदेश अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें- रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें