देहरादून: गर्मी की तपिश से मैदानी क्षेत्र तपने लगे हैं, जबकि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में ठंड बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है. दिन में धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ रही है और गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. मैसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है. इसके अलावा गले में खराश और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें-देवप्रयाग पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, भगवान रघुनाथ के किए दर्शन
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 11.1°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने का अंदेशा है. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-