देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है. प्रदेश में आजकल अचानक धूप और बारिश आने से लोगों काफी परेशान है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, धूप खिलने से मैदानी जनपदों के तापमान में इजाफा हो गया है, जबकि पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें सबसे अधिक खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है. दिन में तेज धूप और हवा की धीमी चाल से मौसम गर्म होने लगा है.
पढ़ें: उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में खेली गई भस्म की होली, औघड़ अंदाज में दिखे भक्त
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान: प्रदेश में आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान देहरादून में 31 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं.
प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान-