देहरादून: उत्तराखंड में धूप की तपिश बढ़ने लगी है, जिससे तापमान में इजाफा होने लगा है. हालांकि, पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. न्यूनतम तापमान में जरूर इजाफा हुआ है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
प्रदेश में चटख धूप खिलने से तापमान में और इजाफा हो सकता है. जिससे दोपहर में गर्मी महसूस होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की सेहत उतार-चढ़ाव के मौसम में खराब हो रही है और अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें सबसे अधिक खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना, होली पर बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान: प्रदेश में आज अधिकतम तापमान देहरादून में 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रानीचौरी में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.