देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 5°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें: वंशिका हत्याकांड में सामने आई पुलिस की लेटलतीफी, हत्या से पहले पिस्टल लिए घूमता रहा था हत्यारा
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आगामी 6 तारीख को मौसम साफ रहेगा, मगर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी तापमान में कोई ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.