देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कब बदल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ा राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.
प्रदेश में अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 11°C और न्यूनतम तापमान 1°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 14°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें: SDRF जवान राजेंद्र ने माउंट किलिमंजारो को किया फतह, उत्तराखंड पुलिस का बढ़ाया मान
बता दें कि, बीते दिन विकासनगर और चमोली में जमकर बर्फबारी हुई. वहीं चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.