देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है.
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में शाम व रात्रि के समय गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने के आसार हैं.
बता दें कि, बीती शाम हरिद्वार में अचानक कड़कड़ाहट के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.