देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ रहने की वजह से लोगों में राहत थी. लेकिन आज फिर मौसम विभाग ने राज्य के नैनीताल व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जिससे आज फिर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें: Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, मैदान में 632 प्रत्याशी
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. सुबह के समय कुहासा छाये रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 9°C और न्यूनतम तापमान 0°C रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-