देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने नवंबर में ही ठंड के तेवर काफी तीखे होने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में अगले एक हफ्ते तक तापमान 18° सेल्सियस तक रहने के आसार जताए हैं, जो ठंड और फ्लू के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा करता है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
इसके साथ ही प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में तापमान लगातार घट रहा है. नई टिहरी और पंतनगर में तापमान 9° सेल्सियस है, जबकि मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में इन जगहों पर दिन के मुकाबले रात काफी सर्द हो रही है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30°सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस रहने की संभावना है.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट से सीएम त्रिवेंद्र को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी CBI जांच
प्रदेश में विभिन्न जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान
![Uttarakhand weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9336188_table-1.jpg)