देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अब रात के वक्त मौसम सर्द होने लगा है. साथ ही सुबह और शाम हल्का कोहरा और धुंध भी छाने लगी है. हालांकि, पिछले 20-21 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने दिन के वक्त धूप खिली रहने की संभावना जताई है.
मुक्तेश्वर और नई टिहरी का न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे रात सर्द हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पर चल रहा मथन, गठित समिति सभी पहलुओं का कर रही अध्ययन
उत्तराखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान