ETV Bharat / state

जानें- उत्तराखंड में मौसम और मुख्य सड़कों का हाल - उत्तराखंड हल्की बारिश

प्रदेशभर में आज भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. राज्य के कई प्रमुख मार्ग बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हैं.

Uttarakhand weather
Uttarakhand weather
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:14 PM IST

देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से राज्य के कई प्रमुख मार्ग बंद हैं.

चारधाम मार्गों की स्थिति

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
  • तवाघाट-शोबला बॉर्डर रोड मलबा आने के कारण बंद है.
  • शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले हैं.
  • चमोली- NH-58 नंदप्रयाग हिलेरी पार्क में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया, जो अब खुल चुका है.
  • बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांबगड़ में और भनेर पानी में भी खुल चुके हैं.
  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग भनेर पानी और लामबगड़ में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
  • उत्तरकाशी- NH-123 यमुनोत्री मार्ग गेसारीखंड धन्वंतरि पब्लिक स्कूल के पास अवरुद्ध हो गया है.
  • उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग भटवाड़ी से आगे भुक्की में अवरुद्ध है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : अमरनाथ यात्रा रद्द, श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला

इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून25.521.6
पंतनगर32.524.8
मुक्तेश्वर19.714.5
नई टिहरी18.416.4

देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से राज्य के कई प्रमुख मार्ग बंद हैं.

चारधाम मार्गों की स्थिति

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
  • तवाघाट-शोबला बॉर्डर रोड मलबा आने के कारण बंद है.
  • शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले हैं.
  • चमोली- NH-58 नंदप्रयाग हिलेरी पार्क में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया, जो अब खुल चुका है.
  • बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांबगड़ में और भनेर पानी में भी खुल चुके हैं.
  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग भनेर पानी और लामबगड़ में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
  • उत्तरकाशी- NH-123 यमुनोत्री मार्ग गेसारीखंड धन्वंतरि पब्लिक स्कूल के पास अवरुद्ध हो गया है.
  • उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग भटवाड़ी से आगे भुक्की में अवरुद्ध है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : अमरनाथ यात्रा रद्द, श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला

इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून25.521.6
पंतनगर32.524.8
मुक्तेश्वर19.714.5
नई टिहरी18.416.4
Last Updated : Jul 22, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.