देहरादून: मौसम का मिजाज बिगड़ने से एक बार फिर फलों और सब्जियों का दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर जहां थोक में 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा है, वहीं फुटकर में 60 से 80 रूपए किलो बिक रहा है. आलू-प्याज भी 30 और 40 रुपए किलो बिक रहा है. जिससे लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है.
सब्जियों का दाम...
![fruits and vegetables price Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13837860_jhj.jpg)
फलों के दाम...
![fruits and vegetables price Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13837860_jhj54.jpg)