देहरादून: राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. यहां आज पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 5 पैसे की बढ़त देखी जा रही है. वहीं, डीजल में 3 पैसे की बढ़त देखी गई है. वहीं, हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल के दामों में 2 पैसे की कमी जबकि डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं.
हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, और यहां डीजल 86.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल के दामों में 2 पैसे की कमी जबकि जबकि डीजल के दामों में 3 पैसे की कमी देखी गई है.
बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 86.60 रुपये प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड का मौसम: इन पांच जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह से बदलाव होता है. सुबह से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. वहीं कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम में वृद्धि होती है.
पेट्रोल-डीजल के दाम