देहरादून: राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं डीजल के दाम में 13 पैसे की गिरावट आई है. वहीं, हरिद्वार और हल्द्वानी में डीजल पेट्रोल के दाम स्थिर हैं.
कीमतों में कमी के बाद देहरादून में पेट्रोल 72.49/लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल के दाम 63.16/लीटर हैं. वहीं, बीते रोज के दाम की बात करें तो पेट्रोल 72.65/लीटर बिका, जबकि डीजल के दाम 63.29/लीटर रहे.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए MP में राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक
हरिद्वार और हल्द्वानी में डीजल के पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. हरिद्वार में पेट्रोल 72.04/लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 62.72/लीटर है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल 72.05/लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 62.74/लीटर है.