देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100.31 प्रति लीटर हैं जबकि, डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुताबिक यहां पेट्रोल में 2 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
वहीं, हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. हरिद्वार में पेट्रोल 99.66 और डीजल 93.21 रुपये प्रति लीटर है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जानिए आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा
हल्द्वानी में आज पेट्रोल 99.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 100.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम-