देहरादून:आगामी 12 अगस्त को ईद के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस ने नमाज के समय ट्रैफिक रूट प्लान करने की व्यवस्था की है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों ओर क्षेत्रधिकारियो की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है. ताकि लोगों को जाम की समस्या से दो चार ना होने पड़े.
यह भी पढे़-ईद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील
एसएसपी के निर्देश अनुसार एसपी ट्रैफिक द्वारा 12 अगस्त को ईद त्यौहार के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था और स्थानीय लोगों की परिवहन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान तैयार किया है. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि नमाज अता करने वाले नमाजियों के वाहनों को सही तरीके से पार्क किए जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है. सभी यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है.
ये रहेगा रूट प्लान
बिंदाल स्थित ईदगाह
- सुबह 8:00 बजे नवाज में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों को घंटाघर से चकराता रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- बल्लूपुर की ओर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट करते हुए न्यू कैंट रोड होते हुए वाहनों को भेजा जाएगा.
- बल्लूपुर और किशन नगर चौक से घंटाघर की तरफ आने वाले वाहनों को कैंट कौलागढ़ होते हुए न्यू कैंट रोड से दिलाराम की तरफ वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
क्लेमेंट टाउन ईदगाह
- सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणि मोड़ से वाइल्ड लाइफ संस्थान की ओर डायवर्ट किया जाएगाऔर यातायात जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा सकेंगे.
- आईएसबीटी से सहारनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को टर्नर रोड से थाना क्लेमनटाउन होते हुए सुभाष नगर चौक से भेजा जाएगा.
- सहारनपुर की ओर से आने वाले सभी माल वाहनों को आरटीओ चेकपोस्ट आशारोड़ी पर रोका जाएगा और हरिद्वार बाईपास की ओर से आने वाले सभी मालवाहक वाहनों को नमाज अता होने तक पुरानी चौकी बाईपास पर रोका जाएगा.