डोईवाला: नए साल शुरू होने से पहले अवैध शिकार के मामले सामने आने लगे हैं. डोईवाला के बड़कोट रेंज के अंतर्गत एक सांभर के अवैध शिकार करने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन वन्य जीव तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. रेंज अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी रियाज अहमद है. तीन आरोपियों कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जाएगा.
वन रेंज अधिकारी केसर सिंह नेगी ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान भट्ट नगरी के नजदीक जंगल के किनारे एक सांभर के चीखने की आवाज सुनाई दी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तो एक व्यक्ति सांभर का शिकार करते हुए पाया गया, जिसके बाद मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रेंज अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी रानीपोखरी के ही रहने वाले हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा.