देहरादून: बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीकाकरण का खाका तैयार को लेकर सभी राज्यों को पत्र भेजकर निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही उत्तराखंड शासन, राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गई थी. इसी क्रम में अब उत्तराखंड शासन ने निकट भविष्य में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके लगाने की संभावना को देखते हुए सभी स्तरों पर यानी राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है.
गौर हो कि देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हालांकि बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्टूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही जुलाई 2021 के अंत तक करीब 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था हो जाएगी. लिहाजा इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र भेजकर टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें-हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव
सभी स्तरों पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड टीके के रख-रखाव, भंडार और शीत श्रृंखला को बनाये रखने के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन के क्रियान्वयन, समीक्षा और मूल्यांकन किए जाने के लिए प्रदेश के भीतर, तीन मुख्य स्तरों पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ऐसे में अब उत्तराखंड शासन मुख्य रूप से इक्विपमेंट, स्टाफ और लॉजिस्टिक पर ध्यान दे रहा है, क्योंकि, टीकाकरण लार्ज स्केल पर चलाया जाना है, जिसमें व्यवस्थित इक्विपमेंट के साथ ही भारी संख्या में ट्रेंड स्टाफ की जरूरत होगी.
राज्य स्तरीय टास्क फोर्स
राज्य स्तरीय टास्क फोर्स में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं वित्त सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष, डेवलपमेंट पार्टनर (RMNCH+A), स्टेट एसएमओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्टेट पीओ, यूएनडीपी, अध्यक्ष आईएमए के साथ ही अध्यक्ष आईएपी को सदस्य बनाया गया है.
जिला स्तरीय टास्क फोर्स
जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी अधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी (जनपद नोडल अधिकारी), जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ ही गैर सरकारी संस्थाएं को सदस्य बनाया गया है.
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी के साथ ही गैर सरकारी संस्थाओं को सदस्य बनाया गया है.