देहरादून: पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में 7 कुमाऊं रेजिमेंट (Kumaon Regiment) के तीन जवान शहीद (Martyr) हो गए. इनमें एक अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली व दूसरा रामनगर का जवान है, तीसरा जवान हरियाणा का है. ये दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई जो गंगटोक को सोमगो झील व भारत चीन सीमा के निकट नाथुला से जुड़ता है. बताया जा रहा है कि शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को शुक्रवार (2 जुलाई) को सेना के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा और यहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाए जाएंगे.
इसके साथ ही तीन अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि, कुमाऊं रेजीमेंट के तीन शहीद जवानों में से दो जवान उत्तराखंड निवासी हैं. इममें से एक हिमांशु नेगी (20) पुत्र हीरा सिंह नेगी अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली निवासी हैं. ये वर्तमान में हेमपुर पांडे कॉलोनी काशीपुर (उधम सिंह नगर) में रहते हैं. दूसरा जवान की पहचान सारना गांव (रामनगर, नैनीताल) के बृजेश सिंह रौतेला (21) पुत्र दलवीर सिंह के रूप में हुई है. खबर सामने आने के बाद से ही प्रदेशभर में शोक की लहर है.
पढ़ें: कुमाऊं रेजीमेंट के हिमांशु नेगी सिक्किम में शहीद, परिवार में मचा कोहराम
अधिकारी के मुताबिक, ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान सवार थे, जो गंगटोक की तरफ जा रहे थे. तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. तीनों घायलों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया.
हादसे पर दुख जताते हुए सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों के घायल होने के साथ ही 3 जवानों के दिवंगत होने की खबर अत्यंत दुःखद है. भगवान से पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ करने की कामना करता हूं.