विकासनगरः उत्तराखंड में नशा तस्करी का जाल लगातार फैल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में विकासनगर में अलग-अलग स्थानों से तीन स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी के बड़कोट में लाखों की अफीम के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है.
बता दें कि डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के लाइन जीवनगढ़ में जौनसार भवन के पास से पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी असलम निवाली बद्दी मोहल्ला डाकपत्थर से 5.50 ग्राम और नदीम निवासी लाइन जीवनगढ़ से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.
वहीं, दूसरी ओर आसन बैराज के कुंजाग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से आबिद निवासी ढालीपुर को 5.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (Smack Smugglers arrested in Vikasnagar) किया है. एसओ शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तरकाशी में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तारः उत्तरकाशी के बड़कोट पुलिस ने एक किलो 272 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (opium smuggler arrest in Uttarkashi) किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. बड़कोट थाने में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती रविवार देर शाम बड़कोट सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी और बड़कोट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र दत्त बहुगुणा के निर्देश में गठित संयुक्त टीम ने बड़कोट से पौंटी पुल जाने वाले कच्चे मार्ग पर दो लोगों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गोविंद सिंह पुत्र सुंदर सिंह (उम्र 37 वर्ष) निवासी ग्राम बिच्छु, तहसील नैनबाग, टिहरी गढ़वाल और सुमन सिंह पुत्र सूरत सिंह (उम्र 43 वर्ष) निवासी ग्राम जुगडगांव, तहसील बड़कोट के पास से 1 किलो 272 ग्राम अफीम बरामद किया गया.
वहीं, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़कोट थाने लाया गया. जहां मुकदमा पंजीकृत पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने उन्होंने खुद अफीम की खेती कर इसे इकट्ठा किया था. जिसे वो मुनाफे के लिए बेचने जा रहे थे. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः कलियर में पकड़े गए फरार प्रेमी जोड़े, फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर ले गए परिजन