ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है. पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब दो दिन पहले चोरी हुई स्कूटी की तलाश में पुलिस बाईपास मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक स्कूटी पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका.
तीनों शख्स मौके पर स्कूटी से संबंधित कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा सके. शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने स्कूटी चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया.
पढ़ें- जोशीमठ आपदाः रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्च ऑपरेशन जारी, SDRF की 8 टीमें गठित
उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है. तीनों आरोपियों के नाम अक्षय पाल, हिमांशु जाटव और गौतम सिंह हैं, तीनों शांति नगर के रहने वाले हैं.