ETV Bharat / state

सावधान! देहरादून शहर में 3 नए कंटेनमेंट जोन, उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन - उत्तराखंड में कोरोना के नए केस

देहरादून में कोरोना के नए मामले आने के बाद शहर में तीन और कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना के 224 नए मामले आए हैं.

news corona case in dehradun
news corona case in dehradun
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 2:35 PM IST

देहरादून: शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए थे, लेकिन प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कंटेनमेंट जोन भी बन रहे हैं. वहीं, सोमवार (5 अप्रैल) को कोरोना संक्रमित मामले ज्यादा पाए जाने के बाद तीन और कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दीपनगर अजबपुर कलां, हरियाली एनक्लेव लोअर नत्थनपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहसपुर वार्ड नंबर 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आज से इस क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में रहने वालें व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाया गया कोरोना का टीका

लॉकडाउन अवधि में क्षेत्र के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक सभी पूरी तरह से बंद रहेंगे. परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के पास स्थापित सरकारी दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी.

जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद आज तीन कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं, जिसके चलते अब जनपद में कुल 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें 9 देहरादून और एक ऋषिकेश में कंटेनमेंट जोन है.

देहरादून: शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए थे, लेकिन प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कंटेनमेंट जोन भी बन रहे हैं. वहीं, सोमवार (5 अप्रैल) को कोरोना संक्रमित मामले ज्यादा पाए जाने के बाद तीन और कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दीपनगर अजबपुर कलां, हरियाली एनक्लेव लोअर नत्थनपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहसपुर वार्ड नंबर 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आज से इस क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में रहने वालें व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाया गया कोरोना का टीका

लॉकडाउन अवधि में क्षेत्र के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक सभी पूरी तरह से बंद रहेंगे. परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के पास स्थापित सरकारी दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी.

जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद आज तीन कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं, जिसके चलते अब जनपद में कुल 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें 9 देहरादून और एक ऋषिकेश में कंटेनमेंट जोन है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.