ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिसकर्मियों की बल्ले-बल्ले, खुल गया प्रमोशन का पिटारा - उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबलों का प्रमोशन

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बंपर प्रमोशन होने जा रहे हैं. करीब 300 पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा.

promotion in Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस महकमे में बंपर प्रमोशन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिसकर्मी जिस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो दिन जल्द आने वाला है. करीब 300 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन होने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार के मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब नियमावली के अंतर्गत 300 से अधिक कांस्टेबलों को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा.

शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय का कार्मिक विभाग सीनियरिटी के आधार पर प्रमोशन लिस्ट तैयार करने में लगा हुआ है. हालांकि दूसरी तरफ 400 से अधिक पीएसी व अन्य फोर्स के जवानों को अभी तकनीकि कारणों के चलते प्रमोशन पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

पढ़ें-भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम ने कॉर्बेट पार्क का किया निरीक्षण, पांच बाघ होंगे रीलोकेट

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल प्रमोशन की प्रक्रिया राज्य गठन से पहले 90 के दशक से लंबित चल रही है. ऐसे में जिन कांस्टेबलों को अब प्रमोशन मिलेगा, उनमें से अधिकांश अपने रिटायरमेंट के नजदीक हैं. ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि पुलिस सेवा में प्रमोशन पाने के लिए जवानों को कितना लंबा इंतजार करना पड़ा हैं.

बता दें कि शासन से कुछ दिन पहले ही वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 2002 बैच के 87 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाए जाने वाले आदेश के बाद कांस्टेबलों के पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ था. ऐसे में अब इसी क्रम में पहले 300 सिविल और आर्म्ड पुलिस जवानों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन मिलने जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिसकर्मी जिस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो दिन जल्द आने वाला है. करीब 300 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन होने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार के मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब नियमावली के अंतर्गत 300 से अधिक कांस्टेबलों को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा.

शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय का कार्मिक विभाग सीनियरिटी के आधार पर प्रमोशन लिस्ट तैयार करने में लगा हुआ है. हालांकि दूसरी तरफ 400 से अधिक पीएसी व अन्य फोर्स के जवानों को अभी तकनीकि कारणों के चलते प्रमोशन पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

पढ़ें-भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम ने कॉर्बेट पार्क का किया निरीक्षण, पांच बाघ होंगे रीलोकेट

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल प्रमोशन की प्रक्रिया राज्य गठन से पहले 90 के दशक से लंबित चल रही है. ऐसे में जिन कांस्टेबलों को अब प्रमोशन मिलेगा, उनमें से अधिकांश अपने रिटायरमेंट के नजदीक हैं. ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि पुलिस सेवा में प्रमोशन पाने के लिए जवानों को कितना लंबा इंतजार करना पड़ा हैं.

बता दें कि शासन से कुछ दिन पहले ही वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 2002 बैच के 87 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाए जाने वाले आदेश के बाद कांस्टेबलों के पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ था. ऐसे में अब इसी क्रम में पहले 300 सिविल और आर्म्ड पुलिस जवानों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन मिलने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.