मसूरी: शहर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं, जिसमें मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गाड़ी में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के सात लोग सवार थे (तीन महिला दो पुरुष व दो बच्चे). जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको 108 एम्बुलेंस के माध्यम देहरादून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें-दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े शख्स को मारी टक्कर
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों के माध्यम से घायलों को खाई से निकाला गया और 108 एम्बुलेंस देहरादून भेजा गया. बताया जा रहा है कि कार कोलूखेत के पास मोड पर अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. वहीं, दूसरी ओर एक आल्टो कार संतुला देवी मंदिर कैंपटी रोड के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फंसने से पलट गई थी, जिसमें देहरादून निवासी 4 लोग सवार थे. जिसमें दो लोगों को मामूली चोट आई हैं. जिनको पास के अस्पताल भिजवाया गया है.
वहीं, तीसरी दुर्घटना मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास दो कार आमने-सामने टकरा गई. वहीं, कार में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई है.